वर्ल्ड चैंपियनशिप में टूटा मीराबाई चानू का रिकॉर्ड, चीन की जियांग हुईहुआ ने इतना वजन उठाकर अपने नाम किया खिताब
इस तरह चीनी भारोत्तोलक ने अपना विश्व चैम्पियनशिप खिताब बरकरार रखा।
China's Jiang Huihua broke Mirabai Chanu's world record
रियाद: चीन की भारोत्तोलक जियांग हुईहुआ ने मंगलवार को यहां विश्व चैम्पियनशिप में 120 किग्रा का वजन उठाकर तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू का क्लीन एवं जर्क का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
हुईहुआ ने चानू का 119 किग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा जो इस भारतीय भारोत्तोलक ने 2021 एशियाई चैम्पियनशिप की महिला 49 किग्रा स्पर्धा के क्लीन एवं जर्क वर्ग में बनाया था।
इस तरह चीनी भारोत्तोलक ने अपना विश्व चैम्पियनशिप खिताब बरकरार रखा। उन्होंने साथ ही 215 किग्रा से कुल वजन का नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। पहले यह रिकॉर्ड 213 किग्रा था जो उनकी हमवतन और मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन होऊ झिहुई के नाम था।.