Women's world Cup: पाकिस्तान का बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में आने से किया इनकार

Rozanaspokesman

खेल

दोनों टीमें केवल ICC और ACC टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने होती हैं।

Pakistan's womens cricket team refused to attend the World Cup opening ceremony in India News in Hindi

Women's world Cup 2025: पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप के उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेगी। यह समारोह 30 सितंबर को गुवाहाटी में होना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में भारतीय गायिका श्रेया घोषाल प्रस्तुति देंगी। (Pakistan's womens cricket team refused to attend the World Cup opening ceremony in India News in Hindi) 

गौरतलब है कि दिसंबर में हुई आईसीसी की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि भारत और पाकिस्तान की टीमें 2027 तक एक-दूसरे के देश में क्रिकेट नहीं खेलेंगी। पाकिस्तानी टीम भी 2027 तक किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी। किसी भी टूर्नामेंट में दोनों टीमों के मैच तटस्थ स्थानों पर खेले जाएँगे। माना जा रहा है कि उद्घाटन समारोह में न आने का पाकिस्तानी टीम का यह फैसला इसी नीति का हिस्सा है।

पाकिस्तान के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएँगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच हुए हाइब्रिड समझौते के अनुसार, पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो में किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा। इसमें 2 अक्टूबर को बांग्लादेश, 5 अक्टूबर को भारत, 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया, 15 अक्टूबर को इंग्लैंड, 18 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड, 21 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और 25 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच शामिल हैं।

गौरतलब है कि 2008 के मुंबई हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखलाएं निलंबित हैं। अब दोनों टीमें केवल ICC और ACC टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने होती हैं।

(For more news apart from Pakistan's womens cricket team refused to attend the World Cup opening ceremony in India News in Hindi, stay tuned to Roznaspokesman Hindi)