Rishabh Pant Health Update: सफल रही ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी, जानें हालत में अब कितना सुधार

Rozanaspokesman

खेल

पंत पिछले सप्ताह भीषण कार दुर्घटना में से चमत्कारिक रूप से बच गए थे। BCCI के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ ऋषभ पंत की घुटने की ‘लिगामेंट’ की सर्जरी सफल रही।

Rishabh Pant Health Update: Rishabh Pant's knee surgery was successful, know how much improvement in the condition now

New Delhi : भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की मुंबई के एक अस्पताल में हुई घुटने की सर्जरी सफल रही। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पंत पिछले सप्ताह भीषण कार दुर्घटना में से चमत्कारिक रूप से बच गए थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘ ऋषभ पंत की घुटने की ‘लिगामेंट’ की सर्जरी शुक्रवार को की गयी। यह सर्जरी सफल रही। वह चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे।’’

यह सर्जरी मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ‘सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन’ के प्रमुख और ‘आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस’ के निदेशक डॉ परदीवाला की देखरेख में हुई। इस सर्जरी के बाद पंत का रिस्पॉन्स अच्छा है. उनको इस वक्त पहले से अच्छा महसूस हो रहा है

पंत को देहरादून से एयर एंबुलेंस द्वारा मुंबई ले जाया गया क्योंकि वह आम विमान से उड़ान भरने की स्थिति में नहीं थे। पंत 30 दिसंबर को हुई कार दुर्घटना में बाल बाल बच गए। दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी कार एनएच 58 पर डिवाइडर से टकरा गई थी।