भारत की अंडर-17 महिला टीम ने मैत्री मैच में मेजबान जॉर्डन को 7-0 से हराया

Rozanaspokesman

खेल

भारतीय टीम अगले साल होने वाले एएफसी अंडर-17 महिला एशिया कप की तैयारियां कर रही है।

India U-17 women's team thrash hosts Jordan 7-0 in friendly match (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जरका (जॉर्डन) : शिलजी शाजी के चार गोल की मदद से भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने सोमवार को यहां मैत्री मैच में मेजबान जॉर्डन को 7-0 से करारी शिकस्त दी।

शिलजी ने दूसरे, 37वें, 74वें और 76वें मिनट में गोल किए। उनके अलावा भारत की तरफ से मनीषा कुमारी (13वें), पूजा (18वें) और संजना (90+1) ने गोल दागे।

भारतीय टीम अगले साल होने वाले एएफसी अंडर-17 महिला एशिया कप की तैयारियां कर रही है। भारत की यह नयी टीम है जिसका यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। इस टीम ने पिछले महीने चेन्नई में अभ्यास शिविर में हिस्सा लिया था। भारत और जॉर्डन के बीच अगला मैत्री मैच गुरुवार को खेला जाएगा.