IPL News: भारत-पाक तनाव के बीच आईपीएल सामान्य रूप से चलेगा: बीसीसीआई

Rozanaspokesman

खेल

जानकारी के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों का आईपीएल शेड्यूलिंग और मैचों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

IPL will go on as normal amid Indo-Pak tensions BCCI news in hindi

IPL News In Hindi : मीडिया रिपोर्ट से निकल कर सामने आई बड़ी जानकारी के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन, जो वर्तमान में 25 मई तक चलने वाला है, सामान्य रूप से जारी रहेगा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने बुधवार को मीडिया को बताया की, आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन तथा 22 अप्रैल को पहलगाम त्रासदी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद घटी है।(IPL will go on as normal amid Indo-Pak tensions BCCI News In Hindi)

जानकारी के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों का आईपीएल शेड्यूलिंग और मैचों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और यह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगा।(IPL will go on as normal amid Indo-Pak tensions BCCI News In Hindi)

वहीं इस कार्यक्रम में किसी तरह की रोक की जानकारी सामने नहीं आई है।

(For more news apart from IPL will go on as normal amid Indo-Pak tensions BCCI News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)