Asian Games: भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को हराकर जीता गोल्ड

Rozanaspokesman

खेल

अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने शुरुआती चार ओवर में 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।

Asian Games: Indian cricket team won gold by defeating Afghanistan

हांगझोउ : चीन के हांगझू में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की है. फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला अफगानिस्तान की टीम से हुआ. अफगानी टीम की पारी के दौरान बारिश के कारण खेल तय समय पर दोबारा शुरू नहीं हो सका. इसके बाद मैच अधिकारियों ने बेहतर रैंकिंग के कारण भारत को गोल्ड देने का फैसला किया. जबकि अफगानिस्तान की टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए इस गोल्ड मेडल मैच में लगातार बारिश का साया देखने को मिला. इसके चलते मैच करीब 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ. भारतीय टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बनाये थे। इसके बाद लगातार बारिश के कारण यहां के ‘झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी‘ क्रिकेट मैदान में खेल नहीं हो सका। अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने शुरुआती चार ओवर में 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।

शिवम दुबे  (1-0-4-1) जुबैद अकबरी (पांच) को आउट किया जबकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (चार) अर्शदीप सिंह (3-0-17-1) का शिकार बने।  नूर अली जादरान (एक) गफलत का शिकार हो कर रवि बिश्नोई की थ्रो पर रन आउट हो गये।. शहीदुल्लाह ने 43 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेल टीम का संकट से बाहर निकाला। अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज ने अफसर जजई (15) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़े।  इस साझेदारी को बिश्नोई (4-0-12-1) ने तोड़ा।

वामहस्त स्पिनर शाहबाज अहमद (3.2-0-28-1 ने इसके बाद करीम जन्नत (एक) को बोल्ड किया। कप्तान गुलबदिन नायब ने इसके बाद शाहिदुल्ला के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। नायब ने 24 गेंद में नाबाद 27 रन बनाने के दौरान एक चौका और दो छक्के जड़ें।

बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और श्रीलंका के मैच रेफरी ग्रैम लैब्रूइ ने मैदान का मुआयना करने के बाद इसे रद्द घोषित कर दिया। भारतीय टीम बेहतर वरीयता के आधार पर विजेता बनी।