टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से भिड़ेगा टीम इंडिया ,जाने इससे पहले कितनी बार हुआ है भारत और इंग्लैंड का सामना

Rozanaspokesman

खेल

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से पहले भी हो चुका है। भारत ने 2 बार इंग्लैंड को मात दी है।

Team India will face England in T20 World Cup

India vs England: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है। आपको बता दें कि भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम इस विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। इस बार टीम इंडिया को एक  बार फिर से विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में होना है। 

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से पहले भी हो चुका है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय टीम इससे पहले  इंग्लैंड के खिलाफ कितनी बार टी20 विश्व कप खेल चूका है और भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रिकॉर्ड रहा है .

3 बार हो चुका है भारत और इंग्लैंड का सामना 

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत और इंग्लैंड का सामना अबतक 3 बार हो चुका है।  इन तीन मैचों में भारत ने 2 बार इंग्लैंड को मात दी है। जबकि 1 मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा है.

1. पहली बार साल 2007 में टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड से सामना हुआ था। इस मैच में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। इस यादगार औऱ ऐतिहासिक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से मात दी थी। 

2. दूसरी बार साल 2009 में इंग्लैंड औऱ भारत के बीच टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा था और टीम ने यह मुकाबला 3 रनों से अपने नाम किया था। 

3. साल 2012 में इंग्लैंड और भारतीय टीम एक बार फिर आमने -सामने आये थे। इस मैच में इंग्लैंड ने साल 2009 टी20 विश्व हार का बदला लिया और इस मुकाबले को एकतरफा तरीके से 90 रनों से जीत हासिल की  थी। 

अब एक बार फिर टीम इंडिया और इंग्लैंड आमने- सामने आएंगे। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में यह पहली बार होगा कि टीम इंडिया और इंग्लैंड का सामना नॉकआउट मैच में होगा। दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप इतिहास में एक बार भी नॉकआउट मुकाबला नहीं हुआ है। यह मुकाबला दिलचस्प होनेवाला है।