IPL 2025 News: भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब किंग्स और मुंबई का मैच शिफ्ट, अब यहां होगा मुकाबला
गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने इसकी पुष्टि की । मैच दोपहर में होगा ।
Punjab Kings and Mumbai match shifted Ahmedabad News in hindi: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लागातार बढ़ रहा है. भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया है. भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।
वहीं इसका असर कई चीजों पर होता नजर आ रहा है. ऐसे में 11 मई को पंजाब किग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार कर रहे फैंस के लिए जरूरी खबर सामने आई है. बता दे कि भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब किंग्स का मैच शिफ्ट कर दिया गया है, जो कि 11 मई को धर्मशाला में होना था.
पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के कारण धर्मशाला हवाई अड्डा बंद होने की वजह से पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को वहां होने वाला आईपीएल मैच अब धर्मशाला की जगह अहमदाबाद में कराया जायेगा ।
गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने इसकी पुष्टि की । मैच दोपहर में होगा ।
पटेल ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई ने हमने अनुरोध किया था जो हमने स्वीकार कर लिया । मुंबई की टीम आज शाम यहां पहुंच रही है और पंजाब की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बाद में पता चलेगा ।’’
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच धर्मशाला में बृहस्पतिवार को होना है ।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के मिसाइल हमलों के बाद धर्मशाला हवाई अड्डे को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है ।
यह देखना होगा कि पंजाब और दिल्ली की टीमें अब धर्मशाला से बाहर कैसे आती हैं क्योंकि उड़ानें रद्द कर दी गई है । चंडीगढ हवाई अड्डा भी बंद होने से टीमों को दिल्ली पहुंचने का दूसरा रास्ता निकालना होगा ।
दिल्ली कैपिटल्स को भी 11 मई को दिल्ली में गुजरात टाइटंस से खेलना है ।
पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई ने अभी तक मैदान बदलने को लेकर उसे सूचित नहीं किया है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ अभी हमें कोई सूचना नहीं मिली है । तस्वीर स्पष्ट होने के बाद यात्रा का कार्यक्रम तय किया जा सकता है ।’’
(For more news apart from Punjab Kings and Mumbai match shifted Ahmedabad News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)