Mohammed Shami News: अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हुए मोहम्मद शमी, वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से जीता था सभी का दिल
शमी 58वें क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिला है.
Mohammed Shami Honored With Arjuna Award By President Droupadi Murmu: वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान करने वाले भारतयी खिलाड़ी मोहम्मद शमी को साल 2023 के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बता दें कि दो साल बाद किसी क्रिकेटर को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं शमी 58वें क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड मिला है. सलीम दुर्रानी अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले क्रिकेटर हैं। आखरी बार 2021 में शिखर धवन को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
वर्ल्ड कप 2023 में शमी
शमी की बात करें तो उन्होंने विश्व कप 2023 में शानदार गेंजबाजी की और सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए. टीम इंडिया अगर फाइनल में पहुंची तो उसमें शमी ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि भारत फाइनल में जीत नहीं पाई पर भारतीय टीम के प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हुई थी. विश्व कप 2023 की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की थी.
बता दें कि इस विशमव कप में शमी को हार्दिक पांड्या की जगह पर लाया गया था. शुरूआती मुकाबलों में वो टीम में शामिल नहीं थे. हार्दिक पांड्या जब चोटिल हुए तो उन्हें टीम में आने का मौका मिला। वहीं जब वो मैजान में उतरे तो अपने प्रर्दशन से सभी को हैरान कर दिया। हर कोई शमी का नाम ही जप रहा था. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी टीमों को पानी पिला दिया था.
बता दें कि मोहम्मद शमी अब तक भारत के लिए 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट ले चुके हैं। 101 वनडे मैच में उनके नाम 195 और 23 टी20 में 24 विकेट हैं। शमी आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 110 मैच खेले हैं। इस दौरान शमी ने 127 विकेट लिए हैं।