Anushka Sharma Pregnancy: क्या दूसरी बार पिता बनेन जा रहे हैं विराट?, खबर में फिर कंफ्यूजन, एबी डिविलियर्स भी मुकरे

Rozanaspokesman

खेल

एबी डिविलियर्स ने बीते दिनों इस बात की पुष्टी की थी कि विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं.  

That Information Was Wrong AB De Villiers on saying Virat Kohli Anushka Sharma is expecting 2nd child

AB De Villiers on Virat Kohli and Anushka Sharma Pregnancy News In Hindi:  क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) दूसरी बार माता- पिता बनने जा रहे हैं,यह खबर तो कब से चर्चा में थी पर यह खबर आग की तरह तब फैली जब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने इस खबर पर मोहर लगाई. 

एबी डिविलियर्स ने खबर में डाला ट्वीस्ट

एबी डिविलियर्स ने बीते दिनों इस बात की पुष्टी की थी कि विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं.  एबी डिविलियर्स ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। जब एबी डिविलियर्स ने यह बात बताई तो विराट और अनुष्का के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा . उनके फैंस उन्हें जम कर बधाई दे रहे हैं. वहीं अब इस खबर में ट्वीस्ट आ गया है. दरहसल, अब एबी डिविलियर्स ने अपनी कही बातों को वापस ले लिया है, वो विराट और अनुष्का के दूसरी बार पैरेंट्स बनने की इस बात से इनकार कर रहे हैं.

अपनी बात को बताई गलती

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के दूसरे बच्चे के बारे में बताने की अपनी बात को एक बड़ी गलती बताई है. उन्होंने कहा है कि यह "बिल्कुल भी सच नहीं है"। मैंने गलत जानकारी साझा करके बड़ी गलती की।' उन्होंने कहा, "कोई नहीं जानता कि क्या हो रहा है...मैं बस उनके अच्छे होने की कामना कर सकता हूं।"

गौरतलब है कि करीब 5 दिन पहले एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल के ज़रिए इस बात का खुलासा किया था  विराट और अनुष्का दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. हालाकि विराट और अनुष्का दोनों ने ही इस बात पर हामी नहीं भरी थी.

(For more news apart from AB De Villiers on saying Virat Kohli Anushka Sharma is expecting 2nd child Update News in Hindi’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)