मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई PM के साथ भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच से पहले लगाया ग्राउंड का चक्कर

Rozanaspokesman

खेल

मोदी और अल्बनीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों- रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी।

Modi walks around the ground with Australian PM before India-Australia Test match

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम टेस्ट की शुरुआत यादगार बन गई।  दोनों देश के नेता भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले बृहस्पतिवार सुबह अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। दोनों एक साथ मैदान में पहुंचे और फिर दोनों नेताओं ने अपने-अपने देश के खिलाड़ियों से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने एक गोल्फ कार्ट (गोल्फ खिलाड़ियों को गोल्फ कोर्स ले जाने के लिए तैयार छोटा मोटर वाहन) के जरिये पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया। 

बता दें कि अल्बनीज बुधवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे थे। उन्होंने शहर में आयोजित कुछ कार्यक्रमों में शिरकत की थी। वहीं, मोदी बुधवार देर रात अहमदाबाद पहुंचे थे।.