Mohammed Shami : मोहम्मद शमी की गेंदबाजी पर फिदा हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, करना चाहती है शादी पर रख दी है ये अजीब शर्त
एक्ट्रेस शमी की दूसरी पत्नी बनना चाहती लेकिन एक्ट्रेस ने क्रिकेटर के सामने एक शर्त भी रखी है.
Mohammed Shami Receives Marriage Proposal News In Hindi: मोहम्मद शमी आज एक ऐसा नाम बन गया है जो हर किसी के जुबान पर है. लोग उनके गेंदबाजी से प्यार करने लगे है. शमी ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में गेंदबाज़ी का ऐसा खेल दिखाया कि बड़े-बड़े बल्लेबाज उनके सामने टिक नहीं पाए। सभी उनकी गेंदबाजी के देख उनके दिवाने हो गए है. वहीं इस बीच साउथ की एक एक्ट्रेस को भी शमी के गेंदबाजी से प्यार हो गया है. एक्ट्रेस ने खुलेआम क्रिकेटर को शादी का प्रपोजल दिया है.
एक्ट्रेस शमी की दूसरी पत्नी बनना चाहती लेकिन एक्ट्रेस ने क्रिकेटर के सामने एक शर्त भी रखी है. एक्ट्रेस का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने अपने जादू से सभी को दीवाना बना दिया. श्रीलंका के साथ हुए मैच में शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए। उनकी गेंदबाजी ने सभी का दिल जीत लिया. शमी की चर्चा न सिर्फ क्रिकेट जगत में है बल्कि मनोरंजन जगत में भी उनके ही चर्चे हो रहे हैं. वहीं साउथ एक्ट्रेस पायल घोष ने सोशल प्लेटफॉर्म पर शमी को खुलेआम शादी के लिए प्रपोज कर दिया है.
पायल ने शमी के सामने रखी ये कैसी शर्त
मोहम्मद शमी ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह देखकर खुश पायल घोष शमी को दिल दे बैठी और अब वो शमी की दूसरी बेगम बनना चाहती है. इसका इजहार पायल ने अपने एक ट्विटर पोस्ट में किया। शमी को शादी के लिए प्रपोज करते हुए पायल ने एक शेयर किया है, जिसमें पायल ने लिखा, ‘शमी तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, आई एम रेडी टू मैरी यू. '' उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है। पायल ने शमी के सामने शादी का प्रस्ताव रखा है लेकिन वह चाहती हैं कि क्रिकेटर पहले अपनी अंग्रेजी सुधार लें।