Indian Hockey Team News: पदक लेकर स्वदेश लौटी भारतीय हॉकी टीम, एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ हुआ जोरदार स्वागत

खेल

एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों का भी इंतजाम किया गया था. ढोल की थाप पर खिलाड़ी भी थिरकते दिखे.

Indian hockey team returned home with medals, received a warm welcome with drums at the airport

Indian Hockey Team News: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर कांस्य पदक जीता। जीत के बाद भारतीय टीम अब अपने देश लौट आई है.  टीम इंडिया आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

उनके स्वागत में कोई कमी नहीं थी. उनके स्वागत के लिए हजारों लोग एयरपोर्ट पहुंचे थे. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए थे.

इस दौरान एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों का भी इंतजाम किया गया था. ढोल की थाप पर खिलाड़ी भी थिरकते दिखे. सभी खिलाड़ियों को हार पहनाकर स्वागत किया गया। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मीडिया से भी बातचीत की.

हरमन ने कहा, "एक पदक एक पदक है।" यह जीत देश के लिए एक महान क्षण है।' हम सोना जीतना चाहते थे. लेकिन हमारा सपना पूरा नहीं हो सका. लेकिन अच्छी बात यह है कि हम खाली हाथ नहीं आये।”

हरमनप्रीत सिंह ने इस टूर्नामेंट में कुल 10 गोल किए. उन्होंने कांस्य पदक मैच में भी दोनों गोल किए। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को बराबरी दिलाई.

इसके साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश (उर्फ रवींद्रन श्रीजेश) ने स्पेन के खिलाफ मैच के बाद हॉकी को अलविदा कह दिया है। हालांकि, वह टीम के साथ बने रहेंगे।

श्रीजेश का अंतरराष्ट्रीय करियर विवादों से दूर रहा है. उन्होंने अपने करियर में अकेले दम पर भारत को कई मैच जिताए। गोल पोस्ट के अंदर श्रीजेश की सतर्कता लाजवाब थी. श्रीजेश अब जूनियर टीम को कोचिंग देंगे। इस बारे में हॉकी इंडिया ने उनसे बात की है.

(For more news apart from Indian hockey team returned home with medals, received a warm welcome with drums at the airport, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)