Asian Hockey Champions Trophy 2024: भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, मलेशिया को 8-1 से रौंदा
चीन के मोकी में खेले जा रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अभी तीन मैच खेले है और तीनो में जीत दर्ज की है.
Asian Hockey Champions Trophy 2024: एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय टीम ने मलेशिया को 8-1 से रौंधकर एक और जीत अपने नाम कर ली है.
भारत की ओर से राजकुमार पाल ने 3, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 1, जुगराज सिंह ने 1, उत्तम ने 1 और अरिजीत सिंह हुंडल ने 2 गोल दागे। भारत ने पहले ही क्वॉर्टर से मलेशिया पर दबदबा बनाए रखा और हॉफ टाइम तक 5 गोल दाग दिए। इसके बाद दूसरे हॉफ में टीम इंडिया ने 3 और गोल अपने खाते में जोड़े। मलेशिया सिर्फ 1 गोल दाग पाया।
चीन के मोकी में खेले जा रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अभी तीन मैच खेले है और तीनो में जीत दर्ज की है. मलेशिया से पहले भारत ने अपने पहले मैच में मेजबान 3-0 से हराया और फिर दूसरे मैच में जापान को 5-1 से रौंदा।
अब भारतीय टीम 12 सितंबर को साउथ कोरिया से भिड़ेगा और फिर 14 सितंबर को टीम इंडिया का पाकिस्तान से सामना होगा।
(For more news apart from Asian Hockey Champions Trophy 2024 India defeated Malaysia 8-1 news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)