BAN vs ZIM Cricket News: T20 सीरीज में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का आज आखिरी मुकाबला
अब तक बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाने है। वहीं जिम्बाब्वे अपनी बैटिंग कर रहा है।
BAN vs ZIM Cricket News: 12 मई यानी आज बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पांचवां टी20 मैच होने वाला है। बता दें कि ये मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। जहां बांग्लादेश ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 157 रन बनाने है। वहीं जिम्बाब्वे अपनी बैटिंग कर रहा है।
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे ने इस पांच मैचों की T20 श्रृंखला में अब तक एक-दूसरे के खिलाफ चार मैच खेले हैं, जहां बांग्लादेश ने उन सभी मैचों में जीत हासिल की है और वर्तमान में श्रृंखला 4-0 से आगे चल रही है।
वहीं इस दौरान बात की जाए तो आखिरी मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 5 रन से हराया। उस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने बोर्ड पर 143 रन बनाए जबकि तंजीद हसन और सौम्य सरकार ने टीम के लिए क्रमश: 52 रन और 41 रन बनाए।
वहीं जिम्बाब्वे के लिए ल्यूक जोंगवे ने 3 विकेट झटके। जवाब में, जिम्बाब्वे बोर्ड पर 138 रन ही बना सका, जहां जॉनथन कैंपबेल उनके लिए 31 रन बनाने में सफल रहे। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 4 विकेट झटके।
खैर अब देखना होगा की इस दौरान 12 मई यानी आज हो रहे बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच पांचवां टी20 मैच में किस टीम की जीत होती है।
(For more news apart from Bangladesh and Zimbabwe Cricket Update news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)