Virat Kohli In Aussie Newspaper: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर चढ़ा भारत का बुखार, हिंदी-पंजाबी में भी टेस्ट सीरीज की कवरेज

Rozanaspokesman

खेल

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

australian media test series coverage in hindi punjabi News In Hindi

Virat Kohli In Aussie Newspaper News in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू हो रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करीब 10 दिन बाकी हैं, लेकिन विराट कोहली का जादू ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में सिर चढ़कर बोल रहा है, ऑस्ट्रेलिया के कई अखबारों ने पहले पन्ने पर विराट कोहली की तस्वीर लगाई है. इसके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल कई अखबारों के फ्रंट पेज पर छाए हुए हैं. साथ ही इन तस्वीरों की खास बात यह है कि पहले पेज पर अंग्रेजी के अलावा हिंदी और पंजाबी भाषा में लिखा गया है। 

अखबार के पहले पन्ने पर विराट कोहली की तस्वीर प्रमुखता से छपी है. इसके अलावा इन अखबारों ने पहले पन्ने पर यशस्वी जयसवाल और ऋषव पंत के साथ हिंदी में लिखा - युगों की लड़ाई.. और पंजाबी में भी यशस्वी जयसवाल की फोटो के साथ - नवां राजा.

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

न्यूज कॉर्पोरेशन ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का जश्न मनाने के लिए 8 पेज का एक विशेष संस्करण लाने का फैसला किया है। यह संस्करण 12 नवंबर को अंग्रेजी के अलावा हिंदी और पंजाबी में भी जारी किया गया था। 8 पन्नों के संस्करण में उभरते सितारों के अलावा भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम भी शामिल थे। इसके जरिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का लक्ष्य वहां मौजूद भारतीय प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करना है।

ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने पहले पन्ने पर विराट कोहली की तस्वीर छापी और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को युगों की लड़ाई बताया. अखबार की इस कवरेज से साफ पता चलता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत का रोमांच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से कम नहीं है.

टीम इंडिया इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन है। इस बार ऑस्ट्रेलिया की कोशिश भारत के लगातार चले आ रहे दबदबे को खत्म करने की होगी. ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के बाद से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। इसके अलावा इस सीरीज में कई अन्य दिलचस्प सवालों के जवाब भी मिलेंगे। क्या कोहली इस दौरे को यादगार बना पाएंगे? कमिंस और बुमराह में कौन है बेहतर? अश्विन और शेर में से कौन जीतेगा?