Vinesh Phogat ने रेसलिंग में वापसी की घोषणा की, 2028 LA ओलिंपिक में हिस्सा लेंगी
2024 पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती में विनेश फोगाट ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं।
Vinesh Phogat News: विनेश फोगाट ने संन्यास वापस लेने का निर्णय किया है और वह 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में हिस्सा लेंगी। उन्होंने इस जानकारी को सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से साझा किया। (Vinesh Phogat set to comeback to wrestling with an eye on LA 2028 Olympics news in hindi)
रेसलर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'लोग पूछते रहे कि क्या पेरिस अंत था। बहुत समय तक, मेरे पास इसका जवाब नहीं था। मुझे मैट से, प्रेशर से, उम्मीदों से, यहां तक कि अपने सपनों से भी दूर जाने की जरूरत थी। सालों में पहली बार, मैंने खुद को सांस लेने दिया। मैंने अपने सफर के बोझ को समझने के लिए समय लिया- उतार-चढ़ाव, दिल टूटना, त्याग, मेरे वो रूप जिन्हें दुनिया ने कभी नहीं देखा। और कहीं उस सोच में, मुझे सच मिला, मुझे अब भी यह खेल पसंद है। मैं अब भी मुकाबला करना चाहती हूं।'
उन्होंने आगे लिखा उस खामोशी में मुझे कुछ ऐसा मिला जिसे मैं भूल गई थी 'आग कभी खत्म नहीं होती'। यह सिर्फ थकान और शोर के नीचे दब गया था। डिसिप्लिन, रूटीन, लड़ाई... यह सब मेरे सिस्टम में है। मैं कितना भी दूर चली जाऊं, मेरा एक हिस्सा मैट पर बना रहा। तो मैं यहां हूं, LA28 की ओर एक ऐसे दिल के साथ वापस कदम बढ़ा रही हूं जो निडर है और एक ऐसी भावना जो झुकने से मना करती है। और इस बार मैं अकेली नहीं चल रही हूं, मेरा बेटा मेरी टीम, मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा, LA ओलिंपिक के इस रास्ते पर मेरे छोटे चीयरलीडर के साथ शामिल हो रहा है।"
2024 पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती में विनेश फोगाट इतिहास रचने के बेहद करीब थीं। वह ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं। उनके फॉर्म को देखकर गोल्ड जीतने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन फाइनल से कुछ घंटे पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। इसके चलते उन्हें मुकाबले से बाहर कर दिया गया।
डिसक्वालिफाई होने के 17 घंटे बाद विनेश ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा था- "मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।" विनेश के डिसक्वालिफाई होने की खबर 7 अगस्त 2024 को दोपहर करीब 12 बजे आई थी।
ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर थीं विनेश
विनेश 3 मुकाबले जीतकर 50 kg रेसलिंग ओलिंपिक के फाइनल में पहुंचने वालीं पहली भारतीय महिला रेसलर बनी थीं। सेमीफाइनल में उन्होंने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को, क्वार्टरफाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और प्री-क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को 3-2 से मात दी थी।"
पेरिस 2024 ओलिंपिक विनेश फोगाट के लिए तीसरा ओलिंपिक था
2024 का पेरिस ओलिंपिक विनेश फोगाट का तीसरा ओलिंपिक था। 2016 के रियो ओलिंपिक में वे चोट के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं। इसके बाद 2020 के टोक्यो ओलिंपिक में वे क्वार्टरफाइनल में हार गई थीं। पेरिस ओलिंपिक में विनेश ने अपना कोई भी मुकाबला नहीं हारा था और फाइनल तक पहुंचने के बाद उनका मेडल पक्का माना जा रहा था। लेकिन, फाइनल से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाए जाने के कारण उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।
(For more news apart from Vinesh Phogat set to comeback to wrestling with an eye on LA 2028 Olympics news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)