World Cup 2023 Semi-Final : न्यूजीलैंड के लिए घातक साबित होंगे टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, सेमीफाइनल में देंगे कड़ी टक्कर

Rozanaspokesman

खेल

विराट कोहली इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (9 मैचों में 594 रन) बनाए हैं।  

World Cup 2023 Semi-Final

World Cup 2023 Semi-Final, India vs New Zealand: भारत में चल रहे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। बुधवार को होने वाले इस मैच पर सभी की निगाहें होंगी. इस विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयश, राहुल से लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, सिराज ने भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. 

वहीं अब सेमीफाइनल में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ये तीनों ही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए घातक साबित हो सकते हैं.

विराट कोहली इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (9 मैचों में 594 रन) बनाए हैं।  इस विश्व कप में  उन्होंने 2 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. वहीं 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 95 रन बनाये थे. वह  इस मैच में शतक  नहीं लगा पाए पर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.  कोहली अभी भी फॉर्म में है. ऐसे में कोहली न्यूजीलैंड के लिए घातक साबित हो सकते है, विराट इस मैच में कई विस्फोटक पारियां खेलने में कामयाब रहे हैं. 

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस बार अपने प्रदर्शन से सभी को खुश किया है. पिछले मैच में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन बना पाए थे पर इस बार फैंस को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. रोहित ने इस विश्व कप के  9 मैचों में 503 रन बनाए और एक शतक भी लगाया है.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी ने इस बार अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान किया है. वह इस विश्व कप में पांच मैच चुके हैं  और  इस दौरान उन्होंने 16 विकेट लेकर टीम इंडिया को टॉप पर लेने में अहम रोल निभाया है. शमी के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. ऐसे में शमी न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल में मुश्किल खड़ी कर सकते है. उन्होंने लीग मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लिए थे. उनंहोंने10 ओवर में 54 रन दिए थे.  वो इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए घातक हो सकते हैं. 

आपको बता दें कि  पहले सेमीफाइनल के बाद दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे को टक्कर देंगे.  मैच 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. फिर19 नवंबर को फाइनल मैच होगा. अब देखना ये होगा फाइनल में कौन सो दो टीम आमन े-सामने होंगे और विश्व कप की ट्रॉफी का ताज किसके सिर सजेगा।