MS Dhoni: पुणे ग्रैंड टूर रोड रेस साइकिलिंग 19 जनवरी से, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी होंगे एंबेसडर

Rozanaspokesman

खेल

35 देशों की 29 टीमों के 171 राइडर हिस्सा लेंगे।

Dhoni named ambassador as Pune Grand Tour cycling race kicks off Jan 19

MS Dhoni News: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को गुरुवार को बजाज पुणे ग्रैंड टूर का एंबेसडर नियुक्त किया गया। यह देश का पहला यूसीआई 2.2 कैटेगरी का मल्टी-स्टेज रोड रेस साइक्लिंग इवेंट है। यह प्रतियोगिता 19 से 23 जनवरी तक आयोजित होगी, जिसमें 35 देशों की 29 टीमों के 171 राइडर्स हिस्सा लेंगे। पुरुषों के लिए पांच दिवसीय कॉन्टिनेंटल रोड साइक्लिंग रेस दक्षिणी पठार और सह्याद्री रेंज से होकर 437 किलोमीटर का सफर तय करेगी, जिसमें तीखे मोड़ और चुनौतीपूर्ण चढ़ाइयां शामिल होंगी।

धोनी को इस इवेंट का एंबेसडर नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि यह रेस देश में साइक्लिंग के लिए नए अवसर खोलेगी और भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। धोनी ने कहा, ‘पुणे ग्रैंड टूर के आयोजन से भारत में प्रोफेशनल खेल के रूप में साइक्लिंग का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है। मैं आयोजकों को इस पहल के लिए सफलता की शुभकामनाएं देता हूं, खासकर भारतीय राष्ट्रीय टीम को, जिसे घरेलू दर्शकों के सामने खुद को साबित करने का शानदार मौका मिलेगा।

इंटरनेशनल चैलेंज का नेतृत्व स्पेन की प्रो टीम बर्गोस बारपेलैट करेगा, जो यूसीआई (इंटरनेशनल साइक्लिंग यूनियन) रैंकिंग में 25वें स्थान पर है। इसके बाद चीन की ली निंग स्टार टीम 36वें और मलेशिया की तेरेंगानु साइक्लिंग टीम 37वें स्थान पर है।

होस्ट चैलेंज का नेतृत्व मशहूर राइडर नवीन जॉन करेंगे। भारत एक ‘डेवलपमेंट टीम’ भी उतारेगा, जिससे कुल 12 भारतीय राइडर्स को घरेलू परिस्थितियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, साथ ही चार अन्य राइडर्स भी टीम का हिस्सा होंगे। यह रेस पुणे जिला प्रशासन द्वारा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

(For more news apart from Dhoni named ambassador as Pune Grand Tour cycling race kicks off Jan 19 news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)