Morne Morkel News: मोर्ने मोर्कल बने भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच
मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं.
Indian Cricket Team: 39 वर्षीय दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। वह 1 सितंबर को टीम से जुड़ेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आज यह जानकारी दी. मोर्कल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं. मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच बनाने के लिए कहा था.
दोनों ने आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए साथ काम किया है। मोर्कल पूर्व भारतीय कोच पारस महाम्ब्रे की जगह लेंगे। महाम्ब्रे का कार्यकाल पहले ही ख़त्म हो चुका था लेकिन मोर्कल निजी कारणों से श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके. ऐसे में बीसीसीआई ने सायराज बहुतुले को गेंदबाजी कोच बनाकर भेजा.
(For more news apart from Morne Morkel: Morne Morkel becomes bowling coach of Indian cricket team, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)