हॉकी विश्व कप में भारत के लिये चुनौती पेश करेगा आस्ट्रेलिया : अजीत पाल

Rozanaspokesman

खेल

आस्ट्रेलिया ने 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक मैच में भारत को 7-0 से शिकस्त दी थी। सिंह ने कहा कि मेजबान एकजुट खेलकर ही ...

Australia will present challenge to India in Hockey World Cup: Ajit Pal

New Delhi : महान हॉकी खिलाड़ी अजीत पाल सिंह का मानना है कि घरेलू सरजमीं पर होने वाले विश्व कप में भारत के लिये सबसे बड़ा खतरा आस्ट्रेलियाई टीम होगी जिससे मेजबानों को उनसे मिलने वाली कड़ी चुनौती से निपटने के लिये अपनी पूरी क्षमता से खेलना होगा।

आस्ट्रेलिया ने 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक मैच में भारत को 7-0 से शिकस्त दी थी। सिंह ने कहा कि मेजबान एकजुट खेलकर ही आस्ट्रेलिया की चुनौती से पार पा सकते हैं।

विश्व कप विजेता (1975) टीम के कप्तान सिंह ने कहा, ‘‘भारतीय टीम को प्रत्येक मैच को अति महत्वपूर्ण मुकाबले के तौर पर लेना चाहिए। हां, आस्ट्रेलिया मुश्किल टीम है, लेकिन उन्हें अपनी पूरी क्षमता से खेलना होगा। जीतना या हारना खेल का हिस्सा है, लेकिन आप हर वक्त अपना सर्वश्रेष्ठ करते हो। ’’

विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जायेगा जिसमें 16 टीमें ट्राफी के लिये एक दूसरे से भिड़ेंगी। भारत को पूल डी में वेल्स, स्पेन और इंग्लैंड के साथ रखा गया है।