M S Dhoni News : MS धोनी की ओर से दायर मानहानि मामले में कोर्ट ने IPS अधिकारी को सुनाई सजा

Rozanaspokesman

खेल

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी जी संपत कुमार को 15 दिन जेल की सजा सुनाई है। 

Court sentences IPS officer in defamation case filed by MS Dhoni News In Hindi

M S Dhoni News In Hindi  : शुक्रवार को पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा दायर अदालत की अवमानना ​​मामले में मद्रास उच्च न्यायालय ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी जी संपत कुमार को 15 दिन जेल की सजा सुनाई है। 

हालांकि, न्यायमूर्ति एसएस सुंदर और न्यायमूर्ति सुंदर मोहन की खंडपीठ ने संपत कुमार को सजा के खिलाफ अपील दायर करने का मौका देने के लिए सजा को 30 दिनों के लिए निलंबित कर दिया।

बता दें कि धोनी ने सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयान देने के लिए आईपीएस अधिकारी के खिलाफ अदालत की अवमानना ​​का मामला दायर किया था। 

धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सट्टेबाजी में अपना नाम लिए जाने को लेकर 2014 में मानहानि का मुकदमा दायर किया था और 100 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की थी। इस मुकदमे पर दायर संपत कुमार के जवाबी हलफनामे में न्यायपालिका के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए उन्हें दंडित करने की मांग की गई थी।

खेल की बात करें तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी साल 2020 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. फिलहाल वो आईपीएल खेल रहे हैं. वहीं माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 में वो आखरी बार फिल्ड में दिखेंगे।