नेपाल ने भारतीय महिला टीम से मैत्री मैच में 2-2 से ड्रा खेला

Rozanaspokesman

खेल

भारत के लिये सौम्या गुगुलोथ और इंदुमति काथिरेसन ने दूसरे हाफ में गोल दागे।

Nepal plays out 2-2 draw with Indian women's team in friendly match (सांकेतिक फोटो)

चेन्नई : नेपाल ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पहले अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में भारतीय महिला फुटबॉल टीम से 2-2 से ड्रा खेला।. भारत और नेपाल की महिला फुटबॉल टीमों के बीच दो मैत्री मैच आयोजित किये गये हैं। भारत के लिये सौम्या गुगुलोथ और इंदुमति काथिरेसन ने दूसरे हाफ में गोल दागे। वहीं नेपाल के लिये सबित्रा भंडारी ने अंतिम मिनट में पनेल्टी से गोल किया और फिर उन्होंने इंजुरी टाइम में नेपाल के लिए बराबरी गोल दागा।