Ishan Kishan News: विवादों के बीच ईशान किशन ने फिर आखिरी रणजी मैच में नहीं लिया हिस्सा, BCCI लेगा ये बड़ा एक्शन
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अचानक ब्रेक ले लिया था और उसके बाद से ही अब तक वो मैदान पर नहीं लौटे हैं.
BCCI Can Take Big Action On Ishan Kishan News In Hindi: विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन से बीसीसीआई रणजी ना खेलने पर नाराज चल रहे हैं वहीं इस बीच ईशान ने शुक्रवार को झारखंड के आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच (Ranji Trophy 2024) में भी हिस्सा नहीं लिया, जिससे वो 2024 के सभी रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलेंगे. ईशान का यह कदम भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को पसंद नहीं आएगा। बीसीसीआई ने पहले ही ईशान को चेतावनी दी थी और कहा था कि ब्रेक के बाद टीम इंडिया टीम में चयन की दौड़ में वापस आने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.
विभिन्न स्थानों पर शुरू हुए अंतिम दौर के मुकाबलों में दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर भी अपनी घरेलू टीमों के लिए आखरी रणजी का हिस्सा नहीं बने हैं। हालांकि अय्यर को कमर और ग्रोइन में समस्या है।
बता दें कि इन तीन खिलाड़ियों - ईशान, चाहर और अय्यर- को विशेष रूप से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए खेलने के लिए कहा गया था। ईशान की अनुपस्थिति में कुमार कुशाग्र झारखंड के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। छह मैच में केवल एक जीत से 10 अंक जुटाने वाला झारखंड अंतिम दौर में घरेलू मैदान पर राजस्थान से खेल रहा है।
गौरतलूब है कि भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अचानक ब्रेक ले लिया था और उसके बाद से ही अब तक वो मैदान पर नहीं लौटे हैं.
BCCI का ईशान पर बड़ा एक्शन
वहीं आखरी रणजी से भी खुद को दूर करने के बाद BCCI ईशान पर बड़ा एक्शन ले सकता है. ईशान किशन पर अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाने का खतरा मंडरा रहा है.
BCCI जल्द बना सकता है ये नियम
ईशान के प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेलने और सिर्फ आईपीएल पर ध्यान केंद्रित करने के कारण बीसीसीआई खिलाड़ियों के इस लुभावनी लीग की नीलामी में हिस्सा लेने का पात्र होने के लिए न्यूनतम रणजी ट्रॉफी मैचों में कम से कम कुछ रणजी मैच खेलना अनिवार्य कर सकता है.
(For more news apart from BCCI Can Take Big Action On Ishan Kishan News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)