IPL 2024: मुंबई के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे शिखर धवन! कप्तान के बिना ही मैदान में उतरेगी पंजाब किग्स

Rozanaspokesman

खेल

टीम सूत्रों का कहना है कि अभी शिखर धवन चोट के कारण एक हफ्ते तक टीम से बाहर रह सकते हैं।

IPL 2024, PBKS vs MI 18 April Match Shikhar Dhawan will not play even against Mumbai

IPL 2024, PBKS vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम का टाप आर्डर लगातार खराब प्रदर्शन कर रहा है। मौजूदा सीजन में पांच मैच खेल कर शिखर धवन ने 152 रन बनाए हैं. इसके अलावा सैम कुरेन ने छह मैचों में 126 रन और प्रभसिमरन मैचों में 119 और जानी बेयरेस्टो ने छह मैचों में सिर्फ 96 रन बनाए हैं। टीम के लिए दिक्कत यही है कि टाप आर्डर नहीं चलने की वजह से टीम मैच हार रही है।

अब 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स मुंबई के खिलाफ खेलने वाली है. यहां देखना होगा कि टीम कैसा परफॉर्म करती है. 

मुंबई के खिलाफ भी धवन के खेलने पर संशय 

शिखर धवन कंधे की चोट के कारण राजस्थान रायल्स के खिलाफ मैच नहीं खेल सके। टीम सूत्रों का कहना है कि अभी शिखर धवन चोट के कारण एक हफ्ते तक टीम से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में टीम 18 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही शिखर धवन के बिना 
 ही मैच खेलने उतरेगी.

गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं 

मौजूदा आइपीएल सीजन में किंग्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। हर्षल पटेल ने सौजूदा सीजन में छह मैच में 10.55 औसत से रन देते हुए सात विकेट हासिल किए हैं। हर्षल को पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये देकर अपने खेमे में शामिल किया था। इसके अलावा हरप्रीत बराड़ ने छह मैच खेलते हुए 7.20 की औसत से रन देते हुए चार विकेट झटके। अर्शदीप सिंह और रबाड़ा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कसिगो रवाडा ने छह मैच खेलते हुए 7.96 की औसत से रन देत हुए नौ विकेट हासिल किए। वहीं अर्शदीप ने छह मैच खेलते हुए 9.25 की औसत से रन देते हुए नौ विकेट हासिल किए हैं।

18 अप्रैल को बारिश डाल सकती है मैच में खलल

18 अप्रैल को मैच वाले दिन बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक एके सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बारिश का पूर्वानुमान है, हालांकि मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में स्पेशल ड्रेनेज सिस्टम लगाया है। चाहे जितनी भी बारिश हो, मैच बाधित नहीं होगा। बारिश बंद होते ही में पिच को कुछ मिनटों में खेलने के लिए तैयार हो जाएगी।

चंडीगढ़ पहुंचे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस टीम के कई खिलाड़ी 18 अप्रैल को होनेवाली मैच के लिए सोमवार को शहर में पहुंचे. चंडीगढ़  एयरपॉर्ट से बाहर निकलते हुए  मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा को स्पॉट किया गया था.

(For more news apart fromIPL 2024, PBKS vs MI 18 April Match Shikhar Dhawan will not play even against Mumbai News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)