Mohammed Shami news: 'मोहम्मद शमी को गिरफ्तार मत करो...', जानिए दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस से ऐसा क्यों कहा?

Rozanaspokesman

खेल

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के समापन के बाद एक्स प्लेटफॉर्म पर दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच दिलचस्प बातचीत हुई.

Mohammed Shami news

Mohammed Shami news :  भारत में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कल रात भारत ने शानदीर पारी खेल न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मैच में विराट ने अपने वनडे करियर का 50 शतक लगाया वहीं श्रेयस अय्यर भी शतक जड़ा और  मोहम्मद शमी ने 7 विकेट चटकाएं। जिससे भारत के सिर जीत का ताज चढ़ा। इस मुकाबले में 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के समापन के बाद एक्स प्लेटफॉर्म पर दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच दिलचस्प बातचीत हुई.

 दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि आशा है कि आप (मुंबई पुलिस) आज रात के हमले (न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी) के लिए मोहम्मद शमी को गिरफ्तार नहीं करेंगे।

मुंबई पुलिस का दिल्ली पुलिस को जवाब

दिल्ली पुलिस के मैसेज पर मुंबई पुलिस ने भी मजेदार जवाब दिया है. मुंबई पुलिस ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि दिल्ली पुलिस आप अनगिनत दिल चुराने के गंभीर आरोप से चूक गए। इसके अलावा आपने सह-आरोपियों की लिस्ट देने में भी चुके हैं.'

मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, दोनों ओपनर डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र कोई कमाल नहीं दिखा सके और 13-13 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिशेल ने पारी को संभाला और एक समय में अपनी टीम को मुकाबले में वापस ला दिया था, ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकल जाएगी लेकिन जब मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की तो मैदान में अलग ही नजारा दिका। शमी की कमाल की गेंदबाजी के आगे दोनों टिक नहीं सके. केन 69 गेंद पर तब आउट हुए जब टीम का स्कोर 32.2 ओवर में 220 रन था.  इसके बाद टॉम लैथम भी शून्य के स्कोर पर शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू का शिकार हो गया, जिसके बाद न्यूजीलैंड वापसी नहीं कर सका.

डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 134 रन बनाए। उनके अलावा ग्लेन फिलिप ही भारतीय गेंदबाजी को कुछ चुनौती दे सके जिन्होंने 41 रन बनाये. पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर आउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी के अलावा जसप्रित बुमरा, सिराज और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया. इसके अलावा शमी ने वर्ल्ड कप में 4 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया. वह एक ही विश्व कप में तीन बार पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने।