ओडिशा एफसी और एटीके मोहन बागान ने सत्र का पहला गोलरहित ड्रा खेला
ओडिशा एफसी सत्र के पहले ड्रा के बाद 19 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है। अब टीम अगला मैच 26 दिसंबर को कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स....
Odisha FC and ATK Mohun Bagan played out their first goalless draw of the season
भुवनेश्वर : ओडिशा एफसी ने गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में एटीके मोहन बागान के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेला। इससे ओडिशा एफसी की टीम को घरेलू मैदान पर अभी तक हार का सामना नहीं करना पड़ा है। यह आईएसएल 2022-23 सत्र का पहला गोलरहित ड्रा था।
ओडिशा एफसी सत्र के पहले ड्रा के बाद 19 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है। अब टीम अगला मैच 26 दिसंबर को कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ खेलेगी।
एटीके मोहन बागान 20 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बरकरार है। टीम 24 दिसंबर को नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी से भिड़ेगी .