FIFA Women's World Cup: फीफा ने किया बड़ा ऐलान, ब्राजील करेगा 2027 वुमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी

खेल

फीफा कांग्रेस ने ब्राजील के पक्ष में 119 वोट दिए जबकि संयुक्त यूरोपीय बोली को 78 वोट मिले ।

brazil host 2027 FIFA Women's World Cup news in hindi

2027 FIFA Women's World Cup: 2027 में होने वाले 10वें फीफा वुमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी आखिर कौन सा देश करेगा ये कंफर्म हो गया है. यह टूर्नामेंट  ब्राजील में होगा.  बता दे कि इस रेस में नीदरलैंड्स, बेलजियम और जर्मनी ने संयुक्त रूप से बोली लगाई थी,  लेकिन ब्राजील ने इन सभी को मात देते हुए यह मेजबानी हासिल की।

फीफा कांग्रेस ने ब्राजील के पक्ष में 119 वोट दिए जबकि संयुक्त यूरोपीय बोली को 78 वोट मिले । अमेरिका और मैक्सिको ने संयुक्त प्रस्ताव पिछले महीने वापिस ले लिया था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने नवंबर में अपनी दावेदारी वापिस ले ली थी। पहली बार महिला फुटबॉल विश्व कप दक्षिण अमेरिका में होगा । टूर्नामेंट पहली बार 1991 में खेला गया था । 

Cannes Film Festival 2024: पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने कान्स में बिखेरे खूबसूरती के जलवे

बता दे कि ब्राजील ने इससे पहले साल 1950 और 2014 में हुए पुरुष फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब महिला वर्ल्ड कप की ब्राजील मेजबानी करेगा .

(For more news apart from 2027 FIFA Women's Football World Cup will be held in Brazil news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)