Ravindra Jadeja News: मैदान पर जो कुछ कर रहा हूं, वह आपको श्रद्धांजलि..., जडेजा ने अपनी मां को किया याद
क्रिकेटर ने अपनी मां को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट में अपनी दिल की बात अपनी मां को कही है.
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
Ravindra Jadeja News: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हमेशा ही मैदान पर शानदार प्रदर्शन देते हुए भारत के लिए कई विकटे झटके हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी भारत ने अपने नाम की. इसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ रवींद्र जडेजा ने भी टी20 से संन्यास ले लिया है.
वहीं अब जडेजा ने आज अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर करते हुए अपनी मां को याद किया है. क्रिकेटर ने अपनी मां को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट में अपनी दिल की बात अपनी मां को कही है.
बता दे कि जडेजा ने एक स्केच शेयर किया है, जिसमे में वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. स्केच में जडेजा हाथ में ट्रॉफी लिए हुए हैं. जानकारी दे दें कि जडेजा की मां इस दुनिया में नहीं हैं ऐसे में अपनी कामयाबी को अपनी मां के साथ स्केच के जरिए बांट रहे हैं.
जडेजा ने स्केच शेयर करते हुए लिखा, "मैं मैदान पर जो कुछ कर रहा हूं, वह आपको श्रद्धांजलि है मां" बता दे कि साल 2005 में जडेजा की मां का निधन हो गया था. उस वक्त उनकी उम्र महज 17 साल थी. जडेजा तब भारत की तरफ से अंडर-19 खेल रहे थे.
(For More News Apart from ravindra jadeja shares sketch with mother news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)