Women's Nations Cup: शूटआउट में आयरलैंड को हराया, अब, फाइनल में स्पेन से भिड़ेगा भारत

Rozanaspokesman

खेल

मैच में नियमित समय तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थी। भारत की तरफ से उदिता ने 45वें मिनट में बराबरी का गोल किया था।

Women's Nations Cup: Beat Ireland in the shootout, now India will face Spain in the final

वेलेंसिया : कप्तान और गोलकीपर सविता पूनिया के शानदार प्रदर्शन से भारत ने एफआईएच हॉकी महिला नेशंस कप में शुक्रवार को यहां आयरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना स्पेन से होगा। मैच में नियमित समय तक दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थी। भारत की तरफ से उदिता ने 45वें मिनट में बराबरी का गोल किया था। इससे पहले आयरलैंड को नाओमी कैरोल ने 13वें मिनट में बढ़त दिलाई थी।

शूटआउट में भारत की तरफ से लालरेमसियामी और सोनिका ने गोल किए जबकि आयरलैंड की तरफ से हन्ना मैक्लॉघलिन ने गोल दागा।