Vinesh Phogat: 'मैं हमेशा लड़ती रहूंगी...' घर पहुंचते ही विनेश फोगाट ने कही बड़ी बात

खेल

रास्ते में करीब 100 जगहों पर उनका स्वागत किया गया.

Vinesh Phogat-comeback her village Blali

Vinesh Phogat:  पेरिस ओलंपिक के फाइनल कुश्ती मैच से पहले अयोग्य करार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट शनिवार को अपने देश लौट आईं। वह सुबह करीब 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं. यहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद विनेश ने दिल्ली एयरपोर्ट से बलाली गांव तक 125 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला. रास्ते में करीब 100 जगहों पर उनका स्वागत किया गया.

13 घंटे की सड़क यात्रा के बाद वह रविवार रात 12 बजे अपने पैतृक गांव बलाली (चरखी दादरी जिला) पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले हनुमान मंदिर में माथा टेका. गांव के खेल स्टेडियम में विनेश का अभिनंदन किया गया। यहां मंच पर विनेश की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद विनेश एक कुर्सी पर बैठीं और लोगों को संबोधित किया. यहां उन्होंने अपना संन्यास वापस लेने के संकेत दिए.

विनेश ने कहा कि मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं, मेरा जन्म ऐसे गांव में हुआ है। आज मैंने गांव का कर्ज उतारने में अपनी भूमिका निभाई है।' मैं चाहती हूं कि मेरे गांव के हर घर में एक बहन ऐसी निकले जो मेरे कुश्ती के रिकॉर्ड तोड़ दे। ओलिंपिक मेडल पर बहुत गहरा घाव है. मुझे लगता है कि इससे उबरने में काफी समय लगेगा, लेकिन गांव और देश से जो प्रेम मिला है, वह मुझे घावों को भरने की हिम्मत देगा।' मैं उस कुश्ती के बारे में कुछ नहीं कह सकती जिसे मैंने छोड़ना चाहा या छोड़ चुकी हूं। आज के प्यार ने मुझे बहुत हौसला दिया है.

जीवन की लड़ाई बहुत लंबी लड़ाई है. हमारी लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई है. मैंने एक छोटा सा हिस्सा पार कर लिया है. वह भी अधूरा रह गया। हम एक साल से संघर्ष कर रहे हैं, यह आगे भी जारी रहेगा.'

(For more news apart from Vinesh Phogat-comeback her village Blali , stay tuned to Rozana Spokesman hindi)