IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 का ऑक्शन कल, जानें कब और कहां फ्री में Live देख सकेंगे आप
मिली जानकारी के अनुसार ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट है जिनरकी नीलामी होगी
Ipl 2024 Auction Date And Time News In Hindi : आईपीएल 2024 नजदीक है। इसका ऑक्शन मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहा है. बता दें कि यह पहली बार है जब आईपीएल का ऑक्शन भारत से बाहर हो रहा है. यह ऑक्शन दुबई के कोका-कोला एरिना में होनेवाला है.
मिली जानकारी के अनुसार ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट है जिनरकी नीलामी होगी। बता दें कि यहां सभी टीम मिलकर सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही खरीद सकती हैं। 333 खिलाड़ियों में से 214 भारतीय हैं और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं बात अगर देश में ऑक्शन से पहले के हालात की करें तो देश में फिलहाल मुंबई इंडियंस ने लोगों को कई झटके दिए है. पहले तो इसने हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और अब उसे रोहित की जगह कैप्टन बना दिया। यानी आईपीएल 2024 हार्दिक टीम को लीड करेंगे। वहीं गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल लीड करेंगे।
कल कितने बजे शुरू होगा ऑक्शन
कल आईपीएल 2024 ऑक्शन दुबई में आयोजित होगा। जहां फ्रेंचाइजी की 10 टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी। बता दें कि यह ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे और स्थानीय समयानुसार 11:30 बजे से शुरू होगा।
कहां देख सकते है ये ऑक्शन
बता दें कि आईपीएल 2024 ऑक्शन का प्रसारण टीवी पर लाईव होगा जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। आप इसे अपने फोन में भी फ्री देख सकेंगे। आप आईपीएल 2024 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर जियो सिनेमा एप्प पर फ्री में देख सकेंगे।
IPL 2024 ऑक्शन के लिए टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस- 8 स्लॉट, केकेआर, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद
(For more news apart from Ipl 2024 Auction Date And Time News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)