IPL Auction 2024: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, KKR ने इतने करोड़ में खरीदा

खेल

आपको बता दें कि IPL 2024 के लिए ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क की बेस प्राइस 2 करोड़ थी.  

Australian bowler Mitchell Starc becomes the most expensive player in IPL history

IPL Auction 2024:  इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की ऑक्शन दुबई में हो रही है. सभी टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगा रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24.75 करोड़ में खरीद लिया है. बता दें कि IPL Auction 2024 में मिचेल स्टार्क सबसे महेंगे बिके है इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस के नाम यह खिताब था. कुछ देर पहले इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब पैट कमिंस के नाम ही था, उन्हें सनराजइर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा जिसके बाद केकेआर ने मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ में खरीदा और इस तरह मिचेल स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 

आपको बता दें कि IPL 2024 के लिए ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क की बेस प्राइस 2 करोड़ थी.  ऑक्शन में खिलाड़ी पर सभी टीमों ने बोली लगाई।  जहां इस खिलीड़ी के लिए केकेआर और गुजरात टाइटंस के बीच बोली में जंग देखी गई और आखिर में केकेआर ने बाजी मार ली और मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की रिकॉर्ड बोली लगाकर खरीद लिया। ऐसे में जो रिकॉर्ड कुछ देर पहले कमिंस के नाम था वह मिचेल स्टार्क के नाम हो गया. 

बता दें कि इनके आलावा इंग्लैंड के सेम करन आईपीएल इतिहास के महंगे खिलाड़ी है. उन्हें आईपीएल 2023 के सीजन में पंजाब किंग्स  ने18.50 करोड़ रुपए में खरीदा था।  

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई स्टार ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है. 

फिलहाल सोशल मीडिया पर  IPL 2024 Auction ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स कई तरह के मीम्स बनाकर Auction पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के इतने महंगे बिकने पर आक्रोश जता रहे हैं. वहीं कईयों का कहना है कि ये लोग वर्ल्ड कप भी ले गए और भारत को सारा पैसा भी...