प्रधानमंत्री मोदी ने अंडर-20 विश्व खिताब जीतने वाली महिला पहलवान टीम की प्रशंसा की
मोदी ने कहा, ‘‘यह शानदार जीत हमारी उभरती हुई पहलवानों की अटूट प्रतिबद्धता, दृढ़ संकल्प और असाधारण प्रतिभा का प्रतीक है। ’’
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय महिला पहलवानों द्वारा अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप में पहली बार टीम खिताब जीतने की प्रशंसा करते हुए इसे बड़ी जीत करार दिया। मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘भारतीय महिला पहलवानों की शानदार जीत। हमारी टीम ने तीन स्वर्ण सहित सात पदकों के साथ अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए अंडर- 20 विश्व चैम्पियनशिप 2023 में महिला कुश्ती टीम खिताब जीता। ’’
प्रधानमंत्री ने कहा अंतिम पंघाल का प्रदर्शन यादगार था क्योंकि उन्होंने अपना खिताब बरकरार रखा और दो बार जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं। मोदी ने कहा, ‘‘यह शानदार जीत हमारी उभरती हुई पहलवानों की अटूट प्रतिबद्धता, दृढ़ संकल्प और असाधारण प्रतिभा का प्रतीक है। ’’
अंतिम शुक्रवार को इतिहास रचते हुए लगातार दो बार अंडर 20 विश्व खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई जिसने 53 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया ।
सविता ने भी 62 किलोवर्ग में खिताब जीता और भारतीय महिला टीम ने इस खेल के इतिहास में पहली बार विश्व चैम्पियनशिप टीम खिताब अपने नाम किया । प्रिया मलिक ने बृहस्पतिवार को 76 किलोवर्ग में खिताब जीता था । भारत के सात पहलवानों ने इस बार पदक जीता है जिनमें तीन स्वर्ण शामिल हैं । अंतिम कुंडू (65 किलो) ने रजत और रीना (57 किलो) , आरजू (68 किलो) और हर्षिता ( 72 किलो) ने कांस्य पदक जीते ।