ICC ODI Rankings: आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली को पछाड़ डेरिल मिचेल बने नंबर-1

Rozanaspokesman

खेल

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन, खासकर दो शतकीय पारियों के बाद उन्हें यह स्थान मिला है।

Daryl Mitchell overtakes Virat Kohli to become number one in the ICC ODI rankings.

ICC ODI Rankings: ICC की ताजा ODI बल्लेबाज रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है। नंबर-1 की पोजीशन अब न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल के नाम हो गई है। हालिया मैचों में शानदार प्रदर्शन के दम पर मिचेल ने यह उपलब्धि हासिल की, जबकि कोहली की रैंकिंग में गिरावट आई है। (Daryl Mitchell overtakes Virat Kohli to become number one in the ICC ODI rankings news in hindi) 

ध्यान रहे कि कोहली पिछले सप्ताह ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बने थे। जुलाई 2021 के बाद यह पहली बार था जब वे नंबर-1 पोजीशन पर लौटे थे। लेकिन हालिया वनडे सीरीज में डेरिल मिचेल के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कोहली इस बार नीचे खिसक गए।

डेरिल मिचेल के पास 845 रैंकिंग पॉइंट्स हैं, जबकि विराट कोहली 795 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इनके पीछे इब्राहिम जादरान, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और बाबर आज़म जैसे बड़े बल्लेबाज हैं। यह दूसरी बार है जब मिचेल वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बने हैं। इससे पहले वह पिछले साल नवंबर में सिर्फ तीन दिनों के लिए शीर्ष स्थान पर रहे थे, जिसके बाद रोहित शर्मा ने उनसे यह जगह छीन ली थी।

हैमिल्टन में जन्मे डेरिल मिचेल इस समय अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल 352 रन बनाए। दूसरे मैच में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जिसमें उन्होंने 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन की पारी खेली। इस पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले मैच में बराबरी हासिल की और बाद में पूरी सीरीज 2-1 से जीत ली।

सीरीज के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन मिचेल ने उस मुकाबले में भी 71 गेंदों पर 84 रन बनाकर टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए। तीन मैचों की किसी वनडे सीरीज में कुल 352 रन बनाना किसी भी न्यूजीलैंड खिलाड़ी का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। यह प्रदर्शन विश्व स्तर पर भी तीसरे नंबर का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे आगे केवल पाकिस्तान के बाबर आज़म (2016 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 360 रन) और भारत के शुभमन गिल (2023 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 360 रन) ही हैं।

मिचेल की लगातार दो पारियां 130+ रन की रही हैं। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने न्यूज़ीलैंड के महान बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिनके नाम भी वनडे में चार बार 130+ रन की पारियां हैं। भारत में भारत के खिलाफ वनडे शतक लगाने के मामले में मिचेल अब चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे केवल दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने भारत में पांच शतक लगाए हैं।

मिचेल ने अब तक 54 वनडे पारियां खेली हैं, और इस दौरान वह एक भी बार शून्य (डक) पर आउट नहीं हुए हैं। यह वनडे इतिहास की दूसरी सबसे लंबी ऐसी लकीर है। इससे आगे केवल कीपर एलेन वेसल्स हैं, जिन्होंने 1983 से 1994 के बीच 105 वनडे पारियों में कभी भी डक पर आउट नहीं होने का रिकॉर्ड बनाया था।

वहीं, विराट कोहली ने भी वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और रन बनाने के मामले में डेरिल मिचेल के बाद दूसरे नंबर पर रहे। कोहली ने तीन मैचों की सीरीज में कुल 240 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रन रहा। उन्होंने 80.00 की औसत और 105.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

(For more news apart from Daryl Mitchell overtakes Virat Kohli to become number one in the ICC ODI rankings news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)