अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली

Rozanaspokesman

खेल

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ दिया।

photo

New Delhi: दूसरे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली 87 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इस पारी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 25,548 रन पूरे हो गए हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ दिया। कैलिस ने 519 मैचों में 25,534 रन बनाए हैं।

श्रीलंका के महेला जयवर्धने 652 मैचों में 25,957 रन के साथ कोहली से आगे चौथे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होंने 34,357 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर 2000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने ये उपलब्धि महज 40 पारियों में हासिल की. रोहित ने सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले भारतीय ओपनर राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली। दोनों बल्लेबाजों ने 40-40 पारियों में ओपनिंग करते हुए 2000 रन पूरे किए.

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल टेस्ट की पहली दो पारियों में भारतीय खिलाड़ियों में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। पहले टेस्ट में उन्होंने 171 रन बनाए थे और अब दूसरी पारी में 57 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह उन्होंने पहली 2 पारियों में 228 रन बनाए।

भारत की ओर से केवल सौरव गांगुली (267 रन) और रोहित शर्मा (288 रन) ही पहली दो पारियों में यशस्वी से ज्यादा रन बना सके. इस मामले में यशस्वी ने शिखर धवन (210 रन), पृथ्वी शॉ (204 रन), सुरेश रैना (182 रन) और राहुल द्रविड़ (179 रन) को पीछे छोड़ दिया है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होते ही भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने एक अनोखी उपलब्धि हासिल कर ली. वह तीनों प्रारूपों में 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए। कोहली ने 111 टेस्ट के अलावा 274 वनडे और 115 टी20 मैच भी खेले हैं. विराट से पहले सिर्फ 6 बल्लेबाज और 3 ऑलराउंडर ही 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल सके थे.