IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, पहले दो मुकाबलों से बाहर हुए विराट कोहली, जानें वजह
बीसीसीआई ने यह भी कहा कि हम जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान करेंगे.
IND vs ENG: भारत अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने वाली है. वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें कहा गया है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बात की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने कहा विराट कोहली अपने नीजी कारणो के कारण इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई ने यह भी कहा कि हम जल्द ही उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान करेंगे.
बता दें कि बीसीसीआई ने विराट कोहली के मैच न खेलने के बारे में एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Health Update: अस्पताल में एडमिट हुए सैफ अली खान, घुटने और कंधे में आया फ्रैक्चर, हुई सर्जरी
प्रेस रिलीज़ में बीसीसीआई ने लिखा- "विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों से नाम वापस लेने की गुज़ारिश की है." विराट ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स से बात की है. बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करती है.
रिलीज़ में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि बीसीसीआई बहुत ही जल्द विराट कोहली के रिप्लेसमेंट का एलान करेगी.
(For more news apart from IND vs ENG, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)