IPL Auction 2025: अर्शदीप सिंह पर इस टीम ने की पैसो की बारिश, नीलामी में लगी तगड़ी बोली
अर्शदीप पर बोली शुरू होते ही कई टीमें उन्हें खरीदने के लिए आगे आई है और बेहतरीन बोली लगाई.
IPL Auction 2025 Punjab Kings buys Arshdeep Singh in18 crores News In Hindi: सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिवसीय आईपीएल मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है. सभी टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगा रहे हैं. वहीं इस ऑक्शन में अर्शदीप सिंह पर पैसों की बारिश हुई है. उन्हें पंजाब किग्स ने 18 करोड़ में खरीदा है. अर्शदीप IPL के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने हैं.
अर्शदीप पर बोली शुरू होते ही कई टीमें उन्हें खरीदने के लिए आगे आई है और बेहतरीन बोली लगाई. फाइनल बिड 15 करोड़ 75 लाख की लगी थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदने कि लिए आगे आई . हैदराबाद ने अर्शदीप की फाइनल कीमत 18 करोड़ रुपए लगाई और पंजाब अर्शदीप को ये कीमत देने को तैयार हो गया. ऐसे में अर्शदीप एक बार फिर पंजाब के हो गए.
बात अगर अर्शदीप की करें तो अर्शदीप टीम इंडिया की टी20 ब्रिगेड का सबसे अहम खिलाड़ी माने जाते हैं. अर्शदीप ने टी20 क्रिकेट में विकेटों की झड़ी लगाई हुई है. ये खिलाड़ी 60 टी20 इंटरनेशनल में 95 विकेट हासिल कर चुका है.
(For More News Apart From IPL Auction 2025 Punjab Kings buys Arshdeep Singh in18 crores News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)