IPL 2025 Auction: कौन है मल्लिका सागर? IPL 2025 मेगा ऑक्शन की कर रही मेजबानी, नेटवर्थ करेगा हैरान

Rozanaspokesman

खेल

मल्लिका सागर आर्ट की दुनिया में खास पहचान रखती है. वहीं खेल जगत में भी एक जाना-माना नाम हैं.

Who is Mallika Sagar IPL 2025 auction host News In Hindi

 Who is Mallika Sagar IPL 2025 auction host News In Hindi IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में चल रही है। इस मेगा ऑक्शन  के पहले दिन यानी रविवार को कुल 72 खिलाड़ी बिके.  इस मेगा ऑक्शन में भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत तगड़ी बोली लगी. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा है. जिसने सभी का ध्यान खींचा. वहीं इस ऑक्शन में  एक और चेहरे ने सभी का ध्यान खींचा वो थी इस मेगा ऑक्शन की होस्ट मल्लिका सागर . बता दें कि मल्लिका को नीलामीकर्ता के रूप में दो दशकों से अधिक का अनुभव है. मल्लिका सागर को कई ऑक्शन में देखा जा चुका है.  आईपीएल 2024 के ऑक्शन की कमान भी  मल्लिका  ने ही संभाली थी.

 कौन है मल्लिका सागर (Who is Mallika Sagar IPL 2025 auction  host News In Hindi)

बता दे कि मल्लिका सागर आर्ट की दुनिया में खास पहचान रखती है. वहीं खेल जगत में भी एक जाना-माना नाम हैं. मल्लिका सागर के पास नीलामी संबंधी 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वह कई ऑक्शन करवा चुकी है. पिछले आईपीएल ऑक्शन को भी मल्लिका सागर ने होस्ट किया था।

बता दे कि मल्लिका  का जन्म मुंबई में हुआ और वह एक व्यवसायी परिवार से है.  उन्हेृोंने मेरिका के फिलाडेल्फिया के ब्रायन मावर कॉलेज से कला इतिहास की पढ़ाई की है. 

बात अगर करियर की करें तो मल्लिका ने साल 2001 में अपने करियर की शुरुआत की थी। मल्लिका सागर ने स्पोर्ट्स ऑक्शनर के रूप में अपना डेब्यू प्रो कबड्डी लीग से किया था। क्रिकेट के अलावा उन्होंने प्रो कबड्डी लीग की नीलामी में भी नीलामीकर्ता की भूमिका निभाई है। इसके अलावा मलिका सागर ने मुंबई की मशहूर पंडोल आर्ट गैलरी में कई नीलामी का आयोजन किया है। मल्लिका को 26 साल का अनुभव है।( Who is Mallika Sagar hosting IPL 2025 auction News In Hindi IPL 2025 Auction)

मल्लिका सागर की नेटवर्थ की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ लगभग 15 मिलियन डॉलर है।  वह लग्जरी लाइफ जीती है. 

आपको बता दे कि इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआती दस आईपीएल ऑक्शन में रिचर्ड मैडली नीलामीकर्ता थे. वहीं  ह्यूग एडमेडिस ने टूर्नामेंट के 2019 संस्करण के लिए रिचर्ड मैडली की जगह आईपीएल नीलामीकर्ता के रूप में काम किया।  अनुभवी भारतीय खेल कमेंटेटर और प्रसारक चारू शर्मा को आईपीएल 2022 की बोली प्रक्रिया में ह्यूग एडमीडेस के स्थान पर नीलामी में शामिल किया गया। एडमीडेस को "पोस्टुरल हाइपोटेंशन" का सामना करना पड़ा और वह होटल के बॉलरूम क्षेत्र में फर्श पर गिर पड़े, जिसके बाद नीलामी स्थल पर मौजूद शर्मा को बुलाया गया। चारू शर्मा का प्रसारण अनुभव काम आया, क्योंकि उन्होंने कम समय में भी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। वहीं अब इस मैगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथ में है. 

आपको बता दे कि रविवार को हुए ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी में  ऋषभ पंत रहे जिनपर तगड़ी बोली की  .  . ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा है. वहीं श्रेयस अय्यर को रिकॉर्ड 26.75 करोड़ में  बिके जिन्हें पंजाब किग्स ने खरीदा.  वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भी भारी बोली लगी. जो 18 करोड़ में बिके.  पंजाब किग्स ने उन्हें खरीदा. 
 
(For More News Apart From  Who is Mallika Sagar hosting IPL 2025 auction News In Hindi IPL 2025 Auction, Stay Tuned To Spokesman Hindi)