Hardik Pandya News: चोट से उभरकर मैदान में उतरे हार्दिक पंड्या, संभाल रहे हैं इस टीम की कप्तानी
वहीं अब खबर है कि हार्दिक चोट से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और कई महीने बाद वो मैदान में वापसी भी कर चुके हैं.
Hardik Pandya News: हार्दिक पंड्या टीम इंडिया का वो खिलाड़ी है जो तेज बल्लेबाजी के साथ -साथ फास्ट बॉलिंग में भी माहिर है. वो जब मैदान में होते हैं तो सबकी नजरें उनपर होती है. सभी जानते हैं कि अगर वो मैदान में 5-10 ओवर भी टीक जाए तो वो हारी हुई मैच भी जीता सकते हैं. वो वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के बाद से मैदान में नहीं उतरे हैं. वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया कई सीरीज खेल चुकी है. पर चोट के कारण हार्दिक इन सभी सीरीजों से दूर रहे हैं.
वहीं अब खबर है कि हार्दिक चोट से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और कई महीने बाद वो मैदान में वापसी भी कर चुके हैं. बाताया जा रहा है कि हार्दिक इस समय डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में वो रिलायंस-1 टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इस टीम की पहले मैच में टक्कर भारत पेट्रोलियम से हो रही है.
गौरतलब है कि देश में आईपीएल भी नजदीक आ रहा है. सभी खिलाड़ी इसकी तैयारियों में लग गए हैं. वहीं हार्दिक जो कि पहले गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते थे अब वो मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे. वो टीम की कप्तानी करेंगे, ऐसी खबरें भी आई थी. फिलहाल ये तो आईपीएल शुरू होने के साथ पता चल ही जाएगा.
(For more news apart from Hardik Pandya returned to the field after recovering from injuryNews In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)