India ने गंवाये अंतिम गोल, पहले मैच में आस्ट्रेलिया से हारा

Rozanaspokesman

खेल

आस्ट्रेलिया के लिये लाचलान शार्प (पांचवें), नाथन इफारम्स (21वें), टॉम क्रेग (41वें) और ब्लेक गोवर्स (57वें और 60वें) ने गोल दागे।

India conceded goals in the last minute, lost to Australia in the first match

एडीलेड : आकाशदीप सिंह की हैट्रिक भी भारतीय पुरूष हॉकी टीम के काम नहीं आ सकी जिसे यहां अंतिम मिनट में गोल गंवाने के कारण पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया से 4-5 से हार का सामना करना पड़ा।

आकाशदीप सिंह (10वें, 27वें और 59वें मिनट) ने तीन गोल दागे जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। आस्ट्रेलिया के लिये लाचलान शार्प (पांचवें), नाथन इफारम्स (21वें), टॉम क्रेग (41वें) और ब्लेक गोवर्स (57वें और 60वें) ने गोल दागे।

गोवर्स ने मैच के अंत में पेनल्टी कॉर्नर से दो गोल किये। मैच 4-4 की बराबरी पर छूटता नजर आ रहा था लेकिन गोवर्स ने अंतिम मिनट में किये गोल से घरेलू टीम को जीत दिलायी।

श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को खेला जायेगा।