महाराष्ट्र को 5-1 से हराकर मध्यप्रदेश ने सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी का खिताब जीता

Rozanaspokesman

खेल

टूर्नामेंट के दौरान मध्य प्रदेश के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम ने पूरे सत्र के दौरान केवल तीन गोल गंवाएं।

Madhya Pradesh won the senior national women's hockey title ( सांकेतिक फोटो )

काकिनाड़ा (आंध्र प्रदेश) :  मध्य प्रदेश ने 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में सोमवार को यहां महाराष्ट्र को 5-1 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट के दौरान मध्य प्रदेश के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम ने पूरे सत्र के दौरान केवल तीन गोल गंवाये।

मध्य प्रदेश के कोच परमजीत सिंह टीम की जीत से काफी संतुष्ठ दिखे।

उन्होंने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से, हम पिछले साल भोपाल में क्वार्टर फाइनल में हार गए थे लेकिन हम जानते थे कि ट्रॉफी उठाने के लिए हमें अपना सब कुछ झोंकना होगा। ऐसे में हमने पेनल्टी कॉर्नर में सुधार के लिए कुछ खिलाड़ियों के कौशल पर ध्यान केंद्रित किया। इसके साथ ही हमने अपनी रक्षापंक्ति को भी मजबूत किया।’’.