Who is Mrinank Singh? जानें कौन है मृणांक सिंह, जिसकों दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुद को बताता है क्रिकेटर
दरहसल वो अपने आप को पूर्व क्रिकेटर बता रहा है. उसने यह दावा किया है कि उसने उसने 2021 में हरियाणा से रणजी ट्रॉफी खेली है।
Who is Mrinank Singh? : मृणांक सिंह ... यह नाम अभी हर जगह चर्चा का विषय बन गया है. इसने बड़े-बड़े लग्जरी होटलों और यहां तक की भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को भी अपने ठगी का शिकार बनाया है. वहीं अब दिल्ली पुलिस ने मृणांक सिंह को गिरफ्तार किया है. जबसे इसकी गिरफ्तारी हुई है तब से ही हर जगह हंगामा मचा हुआ है. हंगामें की वजह मृणांक सिंह के द्वारा किए गए दावें हैं. दरहसल वो अपने आप को पूर्व क्रिकेटर बता रहा है. उसने यह दावा किया है कि उसने उसने 2021 में हरियाणा से रणजी ट्रॉफी खेली है। उसने यह भी कहा कि वो मुंबई इंडियन की ओर से खेल चुके हैं. उसने और भी कई दावें किए है.
गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने मृणांक सिंह के बारे में कई बातें पता लगाई। जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को पता चले कि यह अपने आप को कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बताकर देशभर में कई बड़े होटल मालिकों और मैनेजमेंट को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है. वहीं इसने टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी अपनी ठगी का शिकार बना चुका है.
ऐसे में सब यह जानना चाहते है कि आखिर ये मृणांक सिंह है कौन और ये जो दावें कर रहा है उसमें कितनी सच्चाई है... तो चलिए आपको बताते हैं कि मृणांक सिंह कौन है?
हरियाणा से है ताल्लुक
मिली जानकारी के अनुसार मृणांक सिंह हरियाणा का रहने वाला है और उसने हिंदू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम और राजस्थान के चूरू स्थित एक कॉलेज से एचआर में एमबीए किया हुआ है. वह अपने आप को एक क्रिकेटर बताता है. वह दावा करता है कि उसने हरियाणा के लिए अंडर -19 क्रिकेट खेला है. उसने 2021 में हरियाणा से रणजी ट्रॉफी खेली है। यहां तक की वह 2014 से 2018 तक मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल का हिस्सा होने का भी दावा करता है।
उसकी दावों की माने तो वह एक अच्छा बल्लेबाज था. उसने अपने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए है जिसमें वो बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहा है.
ऋषभ पंत से की लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
बता दें कि मृणांक सिंह पर ताज पैलेस सहित कई लक्जरी होटलों से करीब साढ़े पांच लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. यही नहीं मृणांक सिंह ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से भी धोखाधड़ी करते हुए उनसे लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. इसके अलावा उससे कई मॉडल्स, कई होटलों, और कई लोगों से पैसे ठगने का आरोप लगा है लेकिन वह अभी तक वह लगातार कानून को चकमा दे रहा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृणांक सिंह खुद को कर्नाटक का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार बताकर लक्जरी होटलों में धोखाधड़ी करता था.
(For more news apart from Who is Mrinank Singh? News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)