Jasprit Bumrah News: हैदराबाद टेस्ट में आचार संहिता के उल्लंघन पर तेज गेंदबाज बुमराह को लगी फटकार

खेल

बुमराह का अपराध आईसीसी आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध है ।

Jasprit Bumrah News: Fast bowler Bumrah reprimanded for violating code of conduct in Hyderabad Test

Fast Bowler Bumrah Reprimanded For Violating Code Of Conduct In Hyderabad Test News In Hindi: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हैदराबाद टेस्ट के दौरान रन लेते समय इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के रास्ते में आने और उसकी वजह से अनुचित शारीरिक संपर्क के कारण फटकार और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है । .

बुमराह का अपराध आईसीसी आचार संहिता के तहत लेवल एक का अपराध है । उनके अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया क्योंकि 24 महीने में यह उनका पहला अपराध है ।  आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 81वें ओवर की है जब बुमराह जान बूझकर ओली पोप के रास्ते में आ गए जब वह रन ले रहे थे जिससे अनुचित शारीरिक संपर्क भी हुआ ।’’

बुमराह को अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2 . 12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया । बुमराह ने सजा स्वीकार कर ली जिससे मामले की औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी । 

मैदानी अंपायरों पॉल रीफेल और क्रिस गाफानी , तीसरे अंपायर मराइस इरास्मस और चौथे अंपायर रोहन पंडित ने बुमराह पर आरोप लगाया था । भारत यह मैच 28 रन से हार गया था ।