SAFF सेमीफाइनल में होंगे आमने सामने लेबनान और भारत

Rozanaspokesman

खेल

दोनों टीमें हाल में भुवनेश्वर में इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में एक दूसरे भिड़ी थीं जिसमें मेजबान देश विजेता रही थी। 

photo

बेंगलुरू: लेबनान ने बुधवार को यहां सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के ग्रुप बी मैच में मालदीव पर 1-0 की जीत दर्ज की जिससे सेमीफाइनल में उसका सामना मेजबान भारत से होगा। लेबनान के लिए कप्तान हसन मातौक ने 24वें मिनट में फ्रीकिक पर दनदनाता गोल दागा। .

इस जीत से लेबनान चार टीमों के ग्रुप में सभी मैच जीतकर ग्रुप में शीर्ष पर रहा जिससे फाइनल में जगह बनाने के लिए उसका सामना भारत से होगा। दोनों टीमें हाल में भुवनेश्वर में इंटरकांटिनेंटल कप के फाइनल में एक दूसरे भिड़ी थीं जिसमें मेजबान देश विजेता रही थी। 

पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुकी लेबनान के मुख्य कोच एलेक्सांद्र लिलिक ने फीफा रैंकिंग में 154वें स्थान पर काबिज मालदीव के खिलाफ मैच में अपने कुछ नियमित खिलाड़ियों को आराम दिया था जिसमें करीम दार्विच भी शामिल थे।  मालदीव ने सैफ चैम्पियनशिप में अपना अभियान तीन मैचों में एक जीत से समाप्त किया।