अब फिल्मों में नजर आएंगे MS धोनी, वाइफ साक्षी ने किया खुलासा

Rozanaspokesman

खेल

उनके बैनर तले बन रही फिल्म LGM रिलीज भी हो चुकी है.

photo

New Delhi: सालों तक क्रिकेट खेल के देश को वर्ल्ड कप दिलाने वाले MS धोनी अब फिल्मों में भी एंट्री करने वाले है। ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी वाइफ साक्षी मलिक ने कहा है. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 15 अगस्त 2020 को रिटायरमेंट ले लिया था लेकिन वो  अभी भी CSK की कप्तानी करते हैं. लोग उन्हें हमेशा खेलते देखना चाहते है. 

वैसे तो धोनी ने अब तक कई ऐड फिल्मों में काम किया है और उनके बैनर तले बन रही फिल्म LGM रिलीज भी हो चुकी है. इस बीच हालही में अपने एक इंटरव्यू में साक्षी धोनी ने ये खुलासा किया कि अगर अगर MS Dhoni को कोई अच्छा रोल मिलेगा, तो वो फिल्म में एक्टिंग कर सकते हैं. 

दरहसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब  साक्षी से पूछा गया कि माही स्क्रीन पर हीरो के रूप में नजर आएंगे तो साक्षी ने जवाब में कहा, 'मैं उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. अगर ऐसा हुआ तो वह समय मेरे लिए बहुत खास होगा.' माही ने अपने जीवन में कई ऐड-शूट किए हैं। इसलिए अब उन्हें कैमरे पर कोई झिझक नहीं होती. वह बहुत अच्छे से एक्टिंग करना जानते हैं. उनके हिसाब से अगर कोई अच्छा रोल मिलता है तो वह एक्टिंग कर सकते हैं. अगर मुझे उनके लिए कोई फिल्म चुननी हो तो मैं एक्शन रोल चुनूंगी, क्योंकि उन्हें हमेशा एक्शन में ही देखा जाता है.