National Sports Day: भारत को खेल उत्कृष्टता का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : प्रधानमंत्री मोदी

Rozanaspokesman

खेल

पिछले दशक में भारत के खेल परिदृश्य में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है: प्रधानमंत्री मोदी

Government is committed to making India a global centre of sports excellence: PM Modi Hindi News

PM Modi News in Hindi: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद की उत्कृष्टता आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दशक में भारत के खेल परिदृश्य में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है और उनकी सरकार खिलाड़ियों को सहायता देने, बुनियादी ढांचे के निर्माण और भारत को खेल उत्कृष्टता का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस पर बधाई। इस विशेष अवसर पर हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनकी उत्कृष्टता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।’’

उन्होंने कहा कि पिछले दशक में भारत के खेल परिदृश्य में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘युवा प्रतिभाओं को तराशने वाले जमीनी स्तर के कार्यक्रमों से लेकर विश्व स्तरीय सुविधाओं के निर्माण तक, हम अपने देश में एक जीवंत खेल पारिस्थितिकी तंत्र देख रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार खिलाड़ियों को सहयोग देने, बुनियादी ढांचे के निर्माण और भारत को खेल उत्कृष्टता का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

(For more news apart from Government is committed to making India a global centre of sports excellence: PM Modi news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)