World Rapid Chess : भारत की सविता श्री ने विश्व रैपिड शतरंज में जीता कांस्य पदक

Rozanaspokesman

खेल

सविता को 36वीं वरीयता हासिल थी। उन्होंने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।

World Rapid Chess: India's Savita Shree won bronze medal in World Rapid Chess

अलमाटी (कजाखस्तान) : भारत की 15 वर्षीय महिला इंटरनेशनल मास्टर बी सविता श्री ने बुधवार को यहां फिडे विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में महिलाओं के वर्ग में कांस्य पदक जीता। सविता को 36वीं वरीयता हासिल थी। उन्होंने 11 दौर की बाजियों में आठ अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले आठ दौर के बाद उनके 6.5 अंक थे। नौवें दौर में कजाकिस्तान की झांसाया अब्दुमालिक से हारने से सविता शीर्ष दो में जगह नहीं बना पाई।

उन्होंने 10वें दौर में सिंगापुर की कियान्युन गोंग को हराकर वापसी की और अंतिम दौर में कजाखस्तान की दिनारा सदुआकासोवा के साथ बाजी ड्रॉ खेली।

भारत की शीर्ष खिलाड़ी और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कोनेरू हंपी ने भी आठ अंक बनाए लेकिन वह छठे स्थान पर रही। सविता और हंपी के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों ने समान आठ-आठ अंक हासिल किए। सविता को हालांकि बेहतर टाईब्रेक स्कोर के कारण तीसरा स्थान मिला।

चीन की तेन झोंग्यी ने प्लेऑफ में सदुआकासोवा को हराकर खिताब जीता।

इस बीच ओपन वर्ग का खिताब विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ने जीता। भारत के 19 वर्षीय ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगैसी पांचवें स्थान पर रहे। एरिगैसी ने 13 दौर के मुकाबले का समापन शाखरियार मामेदयारोव (अजरबैजान) को हराकर नौ अंकों के साथ किया। उनके अलावा व्लादिमीर फेडोसेव, व्लादिमीर आर्टेमिएव और रिचर्ड रैपर्ट (हंगरी) ने भी नौ-नौ अंक हासिल किए। भारत के अन्य खिलाड़ियों में निहाल सरीन दसवें, विदित संतोष गुजराती 15वें, सूर्य शेखर गांगुली 20वें और रौनक साधवानी 33वें स्थान पर रहे।