उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले सूर्यकुमार
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके बताया, ‘‘CM योगी से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर खिलाड़ी सूर्यकुमार ने शिष्टाचार भेंट की।’’
Suryakumar met Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath
लखनऊ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को हुए दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में ‘मैन आफ द मैच’ रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की ।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट करके बताया, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने शिष्टाचार भेंट की।’’ भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया था जिससे मेजबान टीम ने छह विकेट से जीता। इस मैच में सूर्यकुमार ने सर्वाधिक नाबाद 26 रन बनाए थे ।