PM Modi Congratulate Team India: भारत ने जीता T20 World Cup, PM मोदी ने दी बधाई
जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर टी-20 विश्व कप जीतने पर टीम के सदस्यों को बधाई दी।
PM Modi Congratulate Team India News In Hindi: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2007 में वर्ल्ड कप जीता था।
वहीं इस जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और टी-20 विश्व कप जीतने पर टीम के सदस्यों को बधाई दी। वहीं इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश भी साझा किया और टीम के शानदार प्रदर्शन की भी जमकर सराहना की।
अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी के अलावा भारतीय क्रिकेट में उनके समग्र योगदान की भी सराहना की।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 India Winner: नम हुई भारत की आंखें, फिर देश में लौटी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
दोनों महान खिलाड़ियों ने जीत के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी। पीएम मोदी ने हार्दिक पांड्या के अंतिम ओवर और सूर्यकुमार यादव की बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलर का शानदार कैच लेने की तारीफ की। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 News: साउथ अफ्रीका का फिर टूट गया सपना, 32 साल से वर्ल्ड कप का इंतजार अब भी रहेगा जारी
प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए कोच राहुल द्रविड़ को धन्यवाद दिया। गौर हो कि भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 76 रनों की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया है। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और भारत ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया।
(For more news apart from PM Modi Congratulate Indian Cricket Team After T20 World Cup Win News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)